इंदौर। इंदौर जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित स्वरोजगार विकास संस्थान,भेंसलाय में महिलाओं के लिये स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी सिलसिले में आयोजित एक माह के टेलेरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का गत दिनों समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को टलेरिंग का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें स्वरोजगार के संबंध में जानकारी दी गई।
संस्थान के निदेशक श्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रेम नारायण उमरारिया,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षणसंस्थान, राज्य निदेशक,मध्यप्रदेश मौजूद रहे। समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की।प्रशिक्षणार्थियों ने महिला टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बनाए गए विभिन्न तरह के ड्रेस का अवलोकन सभी अतिथियों को करवाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों की लगन, मेहनत और आत्मविश्वास आपको आगे बढ़ाएगाऔर उन्होने प्रशिक्षण के दौरान बताए गए व्यवहारिक कौशल को अमल मे लाने की भी सलाह दी। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिला टेलर के अलावा उद्यमिता विकास, बैंकिंग एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई जाने वाली योजनाओं की भी जानकारी मिली । निदेशक श्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण देने तक हीं हमारा दायित्व नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण के बाद भी हम अपने प्रशिक्षणार्थियों के संपर्क मे रहतें है ताकि वो अपना स्वरोजगार सुचारु ढंग से शुरू कर सके। इस अवसर पर मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला प्रबन्धक कौशल, श्रीमती छाया भार्गव,संस्थान के संकाय श्रीमती रूपा कौशल, कार्यालय सहायक श्री पवन नायक एवं अतिथि संकाय श्रीमती साधना तिवारी भी मौजूद रहे।समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई।
महिलाओं को दिया गया टेलेरिंग का प्रशिक्षण
महिलाओं को दिया गया टेलेरिंग का प्रशिक्षण