सरकार दवा माफ़ियाँ के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी
सरकार दवा माफ़ियाँ के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी


भोपाल।जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल पासपोर्ट कार्यालय में हिंदी में भी काम होने लगा है।हिंदी प्रदेश में हिंदी दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।श्री शर्मा ने सीएम और कृषि मंत्री सचिन यादव को महिलाओं को कृषि क्रमण अवार्ड के लिए  बधाई दी।


मंत्री श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि उद्योग के क्षेत्र में सीएम एक बार फिर निवेश के लिए दावोस जाएँगे ...Vision 2025 के लिए आज वन टू वन अधिकारियों के साथ Cm चर्च करेंगे.. ओर सेंटर पेथोलोजी लैब खुलेगी जिसमें 150 जाँच फ़्री में होगी ..
संजीवनी क्लीनिक भी शुरू होंगे।मसालो की खेती के लिए कमलनाथ सरकार अनुदान देगी।


श्री शर्मा ने बताया कि रतलाम में collecter एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए है ...जिसमें ग़रीब बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है ।...


सरकार दवा माफ़ियाँ के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी।
सरकार लगातार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है ...चाहे दूध हो ,मावा हो या फिर दवा क्यू ना हो ...
सभी के ख़िलाफ़ कार्यवाही होगी।