सेनेटेशन के लिये निगम ने तैयार किये वाहनों से शहर में किया जा रहा है सैनिटाइज
इन्दौर। आयुक्त आशीष सिहं द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम हेतु निगम द्वारा तैयार किये गये सेनेटेंशन वाहनो को निगम मुख्यालय प्रांगण में डेमो देखा था और उक्त वाहनों से शहर में सेनीटाइज करने के निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के क्रम में निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर निगम द्वारा स्वंय तैयार की गई 20 प्रेशर मशीन, 2 जेटिंग रिक्क्षा (संकरी गलियों हेतु) 20 टैक्टर के माध्यम से अन्य साधनो से छिडकाव लाॅक डाउन की स्थिति में किया जा रहा है। सेनेटेशन छिडकाव कार्य में लगभग 4000 लीटर बायोक्लीन एवं 4000 लीटर सोडियम हायपोक्लोराईड का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम द्वारा 200 सीकर के माध्यम से भी सेनेटेशन का कार्य सतत किया जा रहा है।