स्व सहायता समूह बना रहे हैं मास्क  
स्व सहायता समूह बना रहे हैं मास्क

 



मुरैना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय तरूण भटनागर जी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मुरैना अंतर्गत ब्लॉक मुरैना, जौरा, कैलारस, पहाडग़ढ़, अंबाह में प्रति स्व सहायता समूह 5-6 दीदियों द्वारा मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर बनाये व विक्रय किये जा रहे हैं। यह मास्क प्योर केॉटन के हैं जो पूरी तरह सेनेटाइज तरीके से बनाये जा रहे हैं। इस महामाी से बचाव ही एक मात्र इलाज है। इन मास्क एवं सेनेटाइजर बनवाने एवं मार्केटिंग हेतु मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला टीम मुकेश शिंदे, श्रीमती ममता कुशवाह एवं ब्लॉक टीम सुरजीत चौहान, अमित राजपूत एवं दिवाकर शर्मा का विशेष सहयोग रहा है।