हमारी संस्था पुष्टि मार्गीय वल्लभ सेवा केंद्र, ग्वालियर के सदस्य श्री आशुतोष अग्रवाल जी एवं संरक्षक सदस्य श्रीमती महिमा अग्रवाल जी जिनकी कम्पनी एबीएन इक्विपमेंट्स & सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड है, जो की MSA - The Safety Company के भारत में २७ वर्षों से मास्टर चैनल पार्टनर हैं। इन्होने इस आपदा कालीन समय मे बिना प्रचार प्रसार के पुलिस, डॉक्टर्स आदि के लिए MSA ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराकर कोरोना के विरुध्द युध्द में उन्हें सुरक्षित रखने हेतु अपनी आहुति प्रदान की।
उन्होंने कोरोना योद्धाओं को बचाने की प्रार्थना के साथ एक वीडियो बनाया हैं, जिसमे कविता के रूप में बनाये गए संदेश को श्रीमती महिमा अग्रवाल जी ने अपनी आवाज में रिकार्ड किया है।
कोरोना की लड़ाई में संस्था के सदस्यों का योगदान