" alt="" aria-hidden="true" />
कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच बीना के 75 मजदूर एक मिनी ट्रक चालक को 60 हजार रुपए देकर मालथौन पहुंचे। ट्रक ड्राइवर से इनकी बात बीना ले जाने के लिए हुई थी, लेकिन ये सभी को रास्ते में छोड़कर भाग या। पुलिस ने बाद में इन्हें गैस टैंकरों में बैठाकर घर पहुंचाया।
ट्रक चालक को 60 हजार देकर बीना पहुंचे 75 मजदूर