योगी सरकार का बड़ा कदम 27 लाख मजदूरों के खाते  में पहुंचाए 1-1 हजार रुपए  
 


" alt="" aria-hidden="true" /> 
लखनऊ। देश में कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा परेशान मजदूरों के हित में फैसला लेते हुए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया  है। सरकार ने मनरेगा में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के खातों में 1-1 हजार रुपए जमा कर दिए है। यह पैसा श्रमिक भरण पोषण योजना के तहत दिया गया। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 27 लाख दिहाड़ी मजदूरों को सीधा लाभ मिल सकेगा। कोरोना के खतरे के चलते देशभर में काम ठप पड़ चुका है। इसके बाद सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लिए हो गई है। देश के 12 राज्यों में उत्तर प्रदेश के लोग रोजी रोटी की तलाश में पहुंचे हैं। इनमें से ज्यादातर लोग मजदूरी कर रहे हैं। उन्हें अब काम नहीं मिल रहा है, ऐसे में सभी लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। इससे हालात और बिगड़ने लगे हैं। बस स्टेशन, सड़कों पर लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है। कई लोग भूखे प्यासे भटक रहे हैं।
यूपी सरकार ने महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा सहित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वे उनके राज्यों में रहने वाले यूपी के लोगों को रहने और खाने का बंदोबस्त करें। इस पर होने वाले खर्चे को यूपी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। बावजूद इसके रोजाना सैंकड़ों की संख्या में लोगों का यूपी की ओर लौटाने का सिलसिला बना हुआ है। भारत में भी कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। देखते ही देखते देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 को पार कर चुकी है। सरकार द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे लॉक डाउन का पालन करें और घरों से न निकलें लेकिन अब तक कई लोगों को इस संक्रमण की गंभीरता का अहसास नहीं हुआ है।